Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद से ही अन्य राज्यों में पुल की मरम्मत और रख रखाव को लेकर नींद खुल रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार (UP government) ने अपने अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर कहा कि गुजरात जैसे हादसे दोबारा न हों इसके लिए प्रदेश के सभी पुलों की सेफ्टी (safety) सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही पुल का तत्काल निरीक्षण कर इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए. लोक निर्माण विभाग यानी PWD विभाग ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द सभी पुलों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse: पुल हादसे में करीब 150 लोगों की मौत, पीएम मोदी जा सकते हैं मोरबी
बता दें गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज टूटने से अब तक 135 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में मेंटीनेंस कंपनी के 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोरबी में पुल 765 फुट लंबा और 4 फुट चौड़ा था. इंजीनियरिंग का चमत्कार कहे जाने वाले इस पुल का उद्घाटन 1879 यानी अंग्रेजों के जमाने में किया गया था.