Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी (Morbi)में हुए पुल हादसे (Old Cable Bridge Broken) में करीब 150 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 190 लोग घायल बताये जा रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) आज मोरबी पहुंच सकते हैं. हादसे के बाद उन्होने अपना रोड शो (road show) रद्द कर दिया है, वो सिर्फ लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने 1 नवंबर को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख जताया है.
Cable Bridge Collapsed:गुजरात के मोरबी में दर्दनाक हादसा, पीएम मोदी ने जताया दुख
अपनों की तलाश में लोग अस्पताल के बाहर आज जुट रहे हैं. मोरबी सिविल अस्पताल में करीब 20 लोगों का इलाज चल रहा है. 3 लोगों को राजकोट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मोरबी सिविल अस्पताल में अन्य अस्पतालों से करीब 40 डॉक्टरों की टीम मौजूद है.
Gujarat Bridge Collapse: सामने आया हादसे से पहले का वीडियो, जरूरत से ज्यादा लोग पुल पर मौजूद थे
रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. अब तक करीब 190 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. भारतीय सेना के मेजर गौरव ने बताया, बचाव कार्य जारी है. रात करीब तीन बजे भारतीय सेना यहां पहुंच गई थी. हम शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव अभियान चला रही हैं. मौके पर करीब 30 एंबुलेंस को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की 5 टीमों में करीब 110 सदस्य रेस्क्यू में जुटे हैं. जामनगर एसडीआरएफ की 2, वड़ोदरा और गोंधाल की 3-3 टुकड़ियां रेस्क्यू में जुटी हैं. रेस्क्यू के लिए 20 बोट तैनात की गई हैं.