Morbi Bridge Row: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुए पुल हादसे में ठेकेदार की खिलाफ कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने पुल के ठेकेदार जयसुख पटेल (Jaysukh Patel) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक जयसुख के पास ब्रिज के रेनोवेशन का ठेका था. उधर, खबर है कि जयसुख ने फिलहाल अग्रिम जमानत के लिए स्थानीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
पुल ढहने से हुई थी 135 लोगों की मौत
बता दें कि गुजरात के मोरबी शहर में बीते साल 30 अक्टूबर की शाम पुल ढहने से 135 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के चलते कई परिवार तक खत्म हो गए थे. वहीं तब इस पुल को लेकर कई लापरवाही की खबरें सामने आईं थी. जानकारी के अनुसार पुल का रेनोवेशन करने वाली प्राइवेट कंपनी ने सरकार से अनुमति लिए बिना ही इसे दोबारा खोल दिया था.