उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले छह सालों में पुलिस और अपराधियों के बीच दस हजार से ज्यादा बार मुठभेड़ (Encounter) हुई जिसकी जानकारी योगी (Yogi Adityanath) सरकार ने दी. राज्य सरकार के मुताबिक इन मुठभेड़ों में 63 अपराधी ढेर किए गए जबकि एक सिपाही भी शहीद हुआ. वहीं कुल घायल हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 401 है.
प्रदेश के जिलों में बात करें तो मेरठ (Meerut) में सबसे ज्यादा 3152 मुठभेड़ हुईं जिसमें 1708 अपराधी घायल भी हुए. जानकारी दी गई कि यूपी पुलिस की कार्रवाई में 5,967 अपराधियों को धर दबोचा गया. आगरा पुलिस ने भी 1844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया जिसमें 4654 अपराधी सलाखों के पीछे भेजे गए.