Morning News Brief: राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा, रजनीकांत ने CM योगी आदित्यनाथ के छुए पैर --TOP 10 

Updated : Aug 20, 2023 08:51
|
Editorji News Desk

देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Chandrayaan-3 : अब चंद्रमा सिर्फ 25 किमी दूर , लैंडिंग का इंतज़ार 

चंद्रयान-3 का दूसरा और अंतिम डी-बूस्टिंग ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों ने बुधवार को चंद्रमा की सतह पर अंतरिक्ष यान को उतारने से पहले महत्वपूर्ण चरण की बारीकी से निगरानी की. लैंडर विक्रम ने खुद को एक ऐसी कक्षा में स्थापित कर लिया है, जहां से चंद्रमा की निकटतम दूरी 25 किमी और सबसे दूर 134 किमी है. इसरो ने कहा है कि इसी कक्षा से यह बुधवार को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश करेगा.  

रूस के मून मिशन Luna-25 में 'टेक्निकल इमरजेंसी' की दिक्कत

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने कहा कि शनिवार को चंद्रमा पर उतरने से पहले रूस के लूना-25 के जांच के दौरान एक "आपातकालीन स्थिति" का पता चला. रोस्कोस्मोस ने एक बयान में कहा कि लैंडिंग से पहले की कक्षा में स्थानांतरित करने के लिए थ्रस्ट जारी किया गया, उसी समय इस समस्या का सामना किया गया.ऑपरेशन के दौरान, ऑटोमेटिक स्टेशन पर एक इमरजेंसी स्थिति उत्पन्न हुई, इस वजह से मिशन का मैन्यूवर नहीं हो पाया.


लद्दाख में सेना की गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से 9 जवानों की मौत

लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से 9 सैनिकों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है. पांच गाड़ियों का काफिला था जिनमें से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया.


अभिनेता रजनीकांत ने लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ के छुए पैर 

अभिनेता रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. अभिनेता अपनी फिल्म 'जेलर' की स्क्रीनिंग के लिए शुक्रवार रात लखनऊ पहुंचे थे. रजनीकांत और योगी आदित्यनाथ के बीच मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. अभिनेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ का पाव छुकर आर्शिवाद लिया. 

कांग्रेस में शामिल हुए सिंधिया के वफादार समंदर पटेल 


भारतीय जनता पार्टी के नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार समंदर पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख कमल नाथ की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. समंदर पटेल प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बताया गया कि इस दौरान वह 800 से अधिक वाहनों के काफिल के साथ नीमच के जावद क्षेत्र से भोपाल के पीसीसी दफ्तर पहुंचे थे. 

गुजरात में माता-पिता समेत चार परिजनों ने की आत्महत्या

गुजरात के भावनगर जिले में माता-पिता समेत चार परिजनों की आत्महत्या के कुछ महीनों बाद एक युवती और उसके छोटे भाई ने घर में कीटनाशक पीकर कथित तौर पर जान दे दी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सीहोर तालुका के सोनगढ़ थाने के उप-निरीक्षक डी. वी. डांगर ने ये जानकारी दी है.  

राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने दिया धन्‍यवाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जैसे ही लद्दाख में अपनी मोटरसाइकिल यात्रा की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजि‍जू ने उन्‍हें सोशल मीडिया के जरिए धन्‍यवाद दिया. रिजिजू ने राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में हिमालय क्षेत्र में बनाई गई शानदार सड़कों को बढ़ावा देने के लिए सराहना की है.

राहुल गांधी के 'मंत्रालयों में RSS के लोग' वाले दावे पर नितिन गडकरी ने दिया जवाब

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि RSS तथा BJP देश की संस्थागत संरचना के प्रमुख हिस्सों में अपने लोगों को बैठा रहे हैं और यहां तक ​​कि मंत्रियों को भी अपने संबंधित मंत्रालयों में निर्णय लेने के लिए आरएसएस के लोगों के साथ काम करना पड़ता है. राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक निजी चैनल से बातचीत में इस आरोप को हास्यास्पद बताया.


शाहरुख खान के फैंस को तोहफा,  'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू 

शाहरुख खान की अपकमिंग जवान की रिलीज से तीन हफ्ते पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म की जोरदार एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इस पर प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने साझा किया, 'जवान' के लिए एडवांस बुकिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, यूएई, ओमान, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में शुरू हो गई है और जल्द ही दूसरे देशों में भी बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Asia Cup से पहले पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों ने विराट कोहली पर साधा निशाना 

अभी Asia Cup 2023 भी दूर है और World Cup 2023 भी बहुत दूर है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व पेसर आकिब जावेद ने विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर चलते रहने वाली बहस पर कहा है कि उनका मानना है कि प्रदर्शन में नियमितता के कारण बाबर आजम को थोड़ा फायदा मिल सकता है.

 

Morning News BriefRahul GandhiLadakhRajnikanthYogi AdityanathIndian ArmyVirat Kohli

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?