केंद्र ने 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ देशभर में जारी प्रदर्शन के चलते इस साल होने वाली भर्ती प्रक्रिया में एकमुश्त दो साल की छूट देने का ऐलान किया है. नए ऐलान के बाद कैंडिडेट 23 साल की उम्र तक फॉर्म भर सकेंगे.
'अग्निपथ' योजना' के मुद्दे पर बीजेपी सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि अपने सहयोगी दलों के भी निशाने पर है. इसी कड़ी में बीजेपी के सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि योजना पर केंद्र को पुनर्विचार करना चाहिए. इससे पहले वरुण गांधी ने भी इस योजना पर सवाल खड़े करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था.
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को हुए प्रदर्शन में बिहार में युवाओं ने रेल के डिब्बों में आग लगा दी तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहतक में एक छात्र ने योजना के विरोध में आत्महत्या कर ली.
ये भी देखें- Agnipath Scheme: भर्ती के लिए सरकार ने बढ़ाई Age Limit, उम्र पार कर चुके युवाओं को केंद्र का बड़ा तोहफा
ED ने राहुल गांधी को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद राहुल की ओर से ED में रिक्वेस्ट दी गई थी कि शुक्रवार की जगह उनसे सोमवार को पूछताछ की जाए. ED ने उनकी गुजारिश को मान लिया है और अब उनसे सोमवार को पूछताछ होगी.
शुक्रवार तड़के हुई बारिश दिल्लीवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई. बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं गर्मी के टॉर्चर पर भी ब्रेक लग गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया है.
जुमे की नमाज से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है. हिंसा की तमाम आशंकाओं के मद्देनजर प्रयागराज, लखनऊ, बरेली समेत कई शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ के 61 अति संवेदनशील इलाकों की पहचान की गई है जहां ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिंदू महिला टीचर रजनी बाला की हत्या में शामिल दो आतंकियों को मार गिराया है. गुरुवार को कुलगाम में चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने रजनी बाला की हत्या का बदला लिया. ये ऑपरेशन 24 घंटे से ज्यादा चला.
टीम इंडिया शुक्रवार को राजकोट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में सीरीज बराबरी की कोशिश करेगी. युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की बॉलिंग यूनिट ने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे श्रृंखला के चौथे मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी देखें- National Herald Case: ED ने Rahul Gandhi को दी बहुत बड़ी राहत, अब शुक्रवार को नहीं होगी पूछताछ
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने इस्लामाबाद में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के साथ संबंध खत्म करने से देश का हित नहीं होगा. हमारी सरकार को एक ऐसा देश विरासत में मिला है, जो हर तरफ संकट से घिरा है.
वरुण धवन और कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' का नया गाना 'नैना ता हीरे' रिलीज हो गया है. गाने में वरुण स्कूल यूनिफॉर्म में कियारा के साथ प्यारे में खोए नजर आ रहे हैं. इस गाने को गुरू रंधावा और आसीस कौर ने अपनी आवाज दी है.