Most Expensive Mango: आम के दीवानों के लिए इसकी कीमत कभी मायने नहीं रखती और फिर अगर आम (Mango) किसी खास किस्म का हो तो उसे खरीदने में कोई कैसे पीछ रह सकता है. ऐसा ही एक खास आम की दीवानगी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) में देखने को मिली, यहां एक आम तोलकर 10 हजार 600 रुपए में बिका. जिसे यहां के निवासी मिर्जा इजाज बेग उर्फ पोपिन ने खरीदा.
नीलामी के दौरान कई लोगों ने लगाई बोली
इसके लिए बाजापता बोली लगाई गई और इस नीलामी के दौरान कई लोगों ने बोली भी लगाई. आईए अब आपको इस खास आम के बारे में बताते हैं. यह आम जापान की मियाज़ाकी प्रजाती का है. यह दुनिया की सबसे कीमती आम की प्रजातियों में से एक है. बता दें कि एक किलो आम की कीमत ढाई लाख रुपए है.
बीरभूम में है मियाज़ाकी आम का पेड़
बीरभूम के दुबराजपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 में एक मस्जिद से लगी जमीन में मियाज़ाकी आम का पेड़ है. यहां नीलामी में यही आम ढाई लाख रुपये किलो में खरीदा गया. दुबराजपुर के रहने वाले पोपिन ने कहा कि उन्होंने मस्जिद के अधिकारियों की आर्थिक मदद करने के लिए नीलामी में आम को 10,600 रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़ें: Karnataka: कांग्रेस ने जो वादा किया वो पूरा किया! सिद्धारमैया कैबिनेट की 5 गारंटियों पर मुहर
उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह आम एक लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है. आम खरीदने वाले ने कहा कि पहले इसे खाएंगे, साथ ही मुझे यहां से एक नया आम का पेड़ भी चाहिए.