पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना (SOUTH 24 PARGANAS) इलाके में झगड़े के बाद बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या (Son Murder His Father) कर दी. दरअसल बरूईपुर (BARUIPUR) इलाके में बेटे ने अपने नेवी से रिटायर पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव बरामद कर जब मामले की जांच शुरू की तो सब हैरान रह गए. पुलिस को जांच में पता चला कि बेटे ने ही अपनी मां के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर आरी से शव के पांच टुकड़े कर दिए. उसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया.
Gujarat Election 2022: कांग्रेस का गढ़ रहा सोमनाथ क्यों है बीजेपी के लिए अहम, जानिए
झगड़े के बाद हत्या
पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार में 14 नवंबर को काफी झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान बेटे ने पिता पर हमला कर दिया. इस दौरान उज्ज्वल चक्रवर्ती की मौत हो गई. जिसके बाद 15 नवंबर को परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 19 नवंबर को एक तालाब से एक पूर्व नौसेना अधिकारी का शव प्लास्टिक में लिपटा हुआ बरामद किया था. पुलिस जांच में सामने आया कि बेटे और मां ने मिलकर हत्या के बाद आरी से शव के पांच टुकड़े किए थे. मृतक उज्ज्वल चक्रवर्ती को शराब पीने की लत थी.
DY Chandrachud: जमानत देने से झिझकते हैं निचली अदालतों के जज, सीजेआई का बड़ा बयान