MP Accident: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक निर्माणाधीन पुल के पास DCM के पलटने से 3 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत (Death) हो गई है, जबकि कई लोग घायल (injured) है, जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि, पहले खबर आई थी की हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई , जबकि 30 से 35 लोग घायल हैं.
खबरों के मुताबिक, दुरसड़ा थाना क्षेत्र में बुहारा गांव के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. मंगलवार रात को लोगों से भरी एक डीसीएम वहां से गुजर रही थी, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.