MP Barish: एमपी के बारिश से बुरा हाल है. राज्य के मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में शिवना नदी में आई बाढ़ का पानी घुस गया है. पशुपतिनाथ मंदिर के प्रबंधक राहुल रुनवाल ने बताया कि बाढ़ के पानी की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है.
आपको बता दें कि पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव के अष्ट मुख के दर्शन होते हैं. बाढ़ से दूसरे जिले भी बेहाल हैं. उज्जैन जिले के शिप्रा नदी के तट पर स्थित मंदिर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है जिसको देखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन करने से रोक दिया गया है.
Rain Alert: देशभर के इन इलाकों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
आपको बता दें कि इंदौर से उज्जैन तक बारिश (Rain in Indore and Ujjain) का पानी सड़कों पर भर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विभाग ने MP के कई जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट (Red alert) भी जारी किया है.