MP Crime: इंदौर (Indore) के भंवरकुआं क्षेत्र ( Bhanwarkuan area) में एक युवक की हत्या सिर्फ हार्न (murder) बजाकर साइड मांगने की बात पर कर दी गई. दरअसल आरोपी बीच सड़क पर खड़े थे और पीड़ित आयूष गुप्ता (Victim Ayush Gupta) एक ही बाइक पर अपने दोस्त विनोद और राजदीप के साथ जा रहा था.
Crime News: प्लेटफॉर्म पर मां संग खड़ी थी बच्ची, महिला ने ट्रैक पर दे दिया धक्का
इस दौरान रास्ता घेर कर खड़े 4 युवकों को हटने के लिए आयुष ने हार्न बजाया. आरोपियों के नहीं हटने पर आयुष के पीछे बैठे राजदीप ने गाली दे दी. इस पर दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ लेकिन आरोपी चले गये. कुछ देर बाद चारों आरोपी वापस लौटे और झगड़ा करने लगे. इस दौरान एक आरोपी ने चाकू निकाला और आयुष पर वार किया. इससे उसके गले पर गहरा जख्म हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.