मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) में एक किसान ने 9 एकड़ की सोयाबीन (Soybean) की फसल को ट्रैक्टर (Tractor) चलाकर नष्ट कर दिया. बताया जा रहा कि किसान ने फसल में यलो मोजेक (Yellow Mosaic) रोग से परेशान होकर यह कदम उठाया है. इतना ही नहीं बाकी बचे 6 बीघे की फसल पर भी ट्रैक्टर चलाने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी, कैबिनेट बैठक में फैसला संभव
दरअसल सोयाबीन की फसल में येलो मोजेक रोग लगने से परेशान धार जिले के नागदा गांव के रहने वाले किसान धर्मेंद्र चौहान ने इसकी सूचना पटवारी और तहसीलदार (Patwari and Tehsildar) को दी. ताकि सरकारी अधिकारी नुकसान का मुआयना करें और सर्वे रिपोर्ट तैयार कर सरकार को दें, जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सके, लेकिन अबी तक किसी भी अधिकारी ने किसान की फसल को देखने की जहमत नहीं उठाई. जिससे परेशान होकर धर्मेंद्र चौहान ने 9 बीघे में लगी सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया. किसानों की मानें तो इस इलाके में करीब 1000 बीघा सोयाबीन फसल पीला मोजेक से ग्रसित है.
इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: इंदौर में बेखौफ बदमाश ने किया दुकानदार पर तलवार से हमला, CCTV में कैद हुई वारदात
बता दें कि मध्य प्रदेश सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक है. यहां के लाखों किसान सोयाबीन की खेती पर निर्भर हैं. यहां के लोग इसे काला सोना (Black Gold) भी कहते हैं. हालांकि मौसम की मार और फसलों में लगने वाले रोग के चलते पिछले कुछ सालों में सोयाबीन के उत्पादन में गिरावट आई है.