Hijab Row: कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी से उठा हिजाब विवाद अब मध्यप्रदेश (Madhay Pradesh) के दतिया में गर्माने लगा है. दरअसल यहां सोमवार को पीजी कॉलेज (PG Collage) में प्रिंसिपल ने हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि इस मामले पर अब सरकार ने कलेक्टर को जांच का आदेश दिए हैं. बता दें की पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल की ओर से हिजाब पहने से मना करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में हिंदू संगठन के लोग हिजाब के जवाब में नागा बाबा बन कर आने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढें: चरखा पार्क में लगी Mahatma Gandhi की मूर्ति तोड़ी, जानें बापू के लिए चंपारण का महत्व?
उधर, दतिया के स्थानीय विधायक और राज्य के गृह मंत्री नरोत्म मिश्रा ने कहा है कि दतिया सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भाव की जीती जागती मिसाल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि हिजाब पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं. गौरतलब है कि उडुपी के हिजाब विवाद पर कार्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस बीच देशभर में हिजाब को लेकर विवाद जारी है.