मध्य प्रदेश (MP) के दमोह में शराब कारोबारी ( liquor dealer) शंकर राय के ठिकानों पर IT की रेड पड़ी, जो करीब 39 घंटे तक चली. आयकर विभाग की इस रेड में अब तक 8 करोड़ रुपये नगद ( notes recovered) और 3 किलोग्राम सोना के अलावा बड़ी संख्या में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.
खास बात ये रही कि इस रेड में अधिकारियों को पानी की टंकी से रुपयो से भरा बैग मिला, जिससे करीब एक करोड़ रुपये निकले, जिसे आयकर विभाग के अधिकारी ड्रायर और इलेक्ट्रॉनिक प्रेस से सुखाते नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.