मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बकरी चराने को लेकर शुरू हुई मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और 5 लोगों की मौत हो गई. एक ही परिवार के पिता-पुत्र और भाई को भी जान गंवानी पड़ी. इस हिंसक झड़प में करीब 6 लोगों के घायल होने का भी समाचार है और दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
SP प्रदीप शर्मा के मुताबिक बुधवार सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम रेंडा में गांव के दो लोगों का धान के खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ और वो देखते ही वो देखते इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
इस घटना के बाद ही पूरा गांव किसी छावनी में बदल गया है और पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. सभी शवों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
Nipah virus: कोझिकोड में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, केरल में मिला निपाह वायरस का 5वां केस