मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक बच्चा बोरवेल के खुले पड़े गढ्ढ़े में गिर गया. बच्चे की उम्र 8 साल है. उसे बचाने के लिए व्यापक स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया रहा है. मौके पर तमाम आला अधिकारी टीम के साथ मौजूद हैं.
मौके पर पहुंचा पुलिस बल और SDRF
मंगलवार को घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल और SDRF की बचाव दल मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि यह गड्ढा 60 फीट से ज्यादा गहरा है, जिसमें बच्चा दौड़ते समय गिर गया. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने इस मामले पर जानकारी दी कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 32 सदस्यीय टीम इस रेस्क्यू आपरेशन में जुटी है. 6 बुलडोजर और तीन पोकलेन मशीन से खुदाई जारी है.