MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) से पहली पत्नी (first wife) के साथ रहने के लिए दूसरी पत्नी (second wife's murder) की हत्या की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, मोजिम (mojim) नाम के इस शख्स की पहली पत्नी सालों पहले घर से भाग गई थी, जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली.
ये भी पढ़ें: India-China Clash: चीनी सेना ने भारत पर फोड़ा तवांग झड़प का ठीकरा, कहा- भारतीय जवान विवादित सीमा में घुसे
लेकिन कुछ महीने पहले मोजिम की बात एक बार फिर पहली पत्नी से होने लगी और वो दूसरी पत्नी से छुटकारा पाने की कोशिश में लग गया. इसके लिए उसने सांप पकड़नेवाले अपने एक दोस्त की मदद ली, और अपनी दूसरी पत्नी को दो बार सांप से डसवाया (bitten by a snake) और जहर का इंजेक्शन (Venom injection) लगवाया, इसके बावजूद वो बच गई और पुलिस के सामने अपने पति की करतूतों का खुलासा किया.