Kid Falls in Borewell: मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul Madhya Pradesh) जिले के मांडवी गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां खेलते समय एक 5 साल का बच्चा 400 फीट गहरे बोरवेल (Kid falls in Borewell) में जा गिरा. जानकारी के मुताबिक बच्चा करीब 60 फीट की गहराई में फंसा है. ये बोरवेल दो साल से बंद पड़ा था. बच्चे को सही सलामत निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ SDERF की टीम भी रेस्क्यू में जुटी है.
Supreme Court ने केंद्र सरकार से कहा 'कोई भूखा न सो जाए, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे अनाज'
रेस्क्यू ऑपरेशन पर CM शिवराज की नजर
बोरवेल (Borewell) के आसपास से मिट्टी खोदने के लिए 3 पोकलेन मशीनें काम कर रही है. जिसके बाद बोरवेल को काटकर बच्चे को निकालने की कोशिश की जाएगी. बच्चे को सांस लेने में दिक्कत न हो, इसके लिए पाइप के जरिए बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर खुद CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी नजर बनाए हुए हैं.