मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार टवेरा कार और बस की भीषण टक्कर से ये हादसा हुआ, जिसमें कार के परखच्छे उड़ गए. मरने वालों में 5 पुरुष, 4 महिलाएं और दो बच्चों शामिल हैं. सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर को झपकी आ गयी, जिससे वो कार से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आर रही बस से टकरा गई. कार सवार सभी लोग अमरावती से अपने घर ओर लौट रहे थे और इस हादसे का शिकार हो गए. खबरों के मुताबिक, टक्कर इतना जबरदस्त था कि क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने के लिए कार को कटर से काटा गया. इस हादसे पर राज्य परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर टवेरा गाड़ी चालक की गलती सामने आई है. शवों को पहुंचाने की व्यवस्था सरकार कर रही है.
वहीं पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि बैतूल में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. साथ ही पीएम ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये मदद राशि देने की बात कही है.