इन दिनों प्री वेडिंग शूट (Pre Wedding Shoot) का चलन काफी बढ़ गया है. आलम ये है कि कपल इसके लिए अपनी जान को जोखिम में भी डालने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एमपी (MP) के ग्वालियर (Gwalior) से सामने आया है, जहां एक कपल प्री-वेडिंग शूट के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. इतना ही नहीं दोनों पटरियों (Track) पर जाकर लेट गए थे. तभी मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. पुलिस ने पहुंचते ही पहले ट्रैक पर शूटिंग रुकवाई और फिर समझा बुझाकर दोनों को वहां से भेजा. पुलिस के समझाने बुझाने पर दोनों को अपनी गलती का एहसास हुआ और इसके लिए माफी भी मांगी.
इसे भी पढ़ें: Maharashtra News: अब पालघर में हुई कंझावला जैसी वारदात, पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर डेढ़ KM तक घसीटा
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि कपल की शादी होने वाली है और वे प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे. हैरानी की बात तो ये है कि जहां शूटिंग चल रही थी, वहां ट्रैक पर हर पांच मिनट में ट्रेन गुजरती है. ऐसे में दोनों अपनी जान को जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे.