मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक ईसाई धर्मगुरु (Bishop)के घर से करोड़ों रुपये कैश और विदेशी करेंसी (foreign currency) बरामद हुई है. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ईसाई धर्मगुरु (बिशप) के घर पर गुरुवार को छापेमारी करके अबतक 1.65 करोड़ से ज्यादा कैश और विदेशी करेंसी डॉलर (dollar) और पाउंड (pound) बरामद किए हैं. छापे में मिले कैश को गिनने के लिए SBI से मशीनें बुलानी पड़ गईं.
बिशप पर करोड़ों के गबन का आरोप
'द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया' के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह (Bishop PC singh)पर सोसाइटी के स्कूलों को फीस के रूप में मिले ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम में घोटाला (scam) करने का आरोप है. ईसाई धर्मगुरु ने इन रुपयों का इस्तेमाल अपने निजी खर्च और धार्मिक संस्थानों को ट्रांसफर करने में किया. फिलहाल EOW की टीम बिशप के घर और दफ्तर में वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ियों के दस्तावेज खंगाल रही है.
इसे भी देखें: Faridkot Maharaja Case: किसे मिलेगी फरीदकोट के महाराजा की 25 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी ? SC ने बता दिया
फिलहाल विदेश में हैं बिशप पीसी सिंह
EOW के मुताबिक बिशप पीसी सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी, कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर मूल सोसाइटी का नाम बदला और चेयरमैन बनकर पद का दुरुपयोग कर छात्रों से मिलने वाली फीस को खुद के और धार्मिक संस्थाओं (religious institutions) के लिए खर्च किया. फिलहाल बिशप पीसी सिंह देश से बाहर जर्मनी (Germany) में हैं.
इसे भी देखें: Lumpy Virus: राजस्थान में 'लंपी' का कहर जारी, हजारों पशुओं की गई जान, BJP ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल
2.7 करोड़ के घोटाले का आरोप
मामले की जांच एसपी मनजीत सिंह को सौंपी गई थी, जिसमें उन्होंने पाया कि 2004-05 से 2011-12 तक करीब 2.7 करोड़ रुपये धार्मिक सस्थाओं को ट्रांसफर किए गए. जांच में ये भी पाया गया कि उन्होंने इन रुपयों का इस्तेमाल अपने निजी खर्चों में किया.