MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. ग्वालियर शहर में एक IAS अधिकारी का कुत्ता लापता (IAS officer's dog missing) हो गया है. अधिकारी के कुत्ते को खोजने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी टीम लगा दी है. कुत्ते की तलाश में ग्वालियर में पोस्टर लगाए गए हैं. उसका पता बताने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है.
दरअसल यह कुत्ता कार से दिल्ली से भोपाल जा रहा था, लेकिन ग्वालियर में जैसे ही लोग खाने के लिए एक ढाबे पर रुके कुत्ता जम्प करके भाग निकला. खबर है कि यह कुत्ता IAS अधिकारी राहुल द्विवेदी का था, वो अभी दिल्ली में पदस्थ है.