मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) का नाम बदलकर 'भोजपाल' (Bhojpal) करने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (
CM Shivraj Singh Chouhan) से ये मांग श्री रामभद्राचार्य महाराज (Shri Rambhadracharya Maharaj) की कथा के समापन कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने की. वहीं लोगों की मांग पर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं इसे अकेला नहीं कर सकता, इस पर केंद्र सरकार (Union Government) को चिट्ठी लिखी जाएगी और प्रस्ताव (Proposal) भेजा जाएगा. सीएम के इस जवाब के बाद श्री रामभद्राचार्य महाराज ने भी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप चिंता मत करिए, भोपाल का नाम 'भोजपाल' होकर रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Weather update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठिठुरन बरकरार, पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का असर
बताया जा रहा है कि इस दौरान कथा सुना रहे श्री रामभद्राचार्य महाराज ने प्रण लिया कि भोपाल का नाम 'भोजपाल' होने तक वो भोपाल में कथा करने नहीं आएंगे. बता दें कि कथा के समापन मौके पर सीएम शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे थे.