मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह कह रहे हैं, आप चाहें मुझे जूते मार लें, चाहे मुझें डंडे मारें, पत्थर फेंके, लेकिन मैं वही काम करूंगा जो ग्वालियर की आने वाली पीढ़ियों के हित में होगा. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि अगर आप मुझे निकम्मा समझते हैं और मानते हैं कि मैं आपके किसी काम का नहीं हूं, तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: 26 साल की युवती, 35 टुकड़े और 18 दिनों में बॉडी डिस्पोज...कातिल प्रेमी ने खोले हत्या के राज
जानकारी के मुताबिक प्रद्युम्न सिंह अतिक्रमण (Encroachment) के खिलाफ अभियान से नाराज लोगों को समझाने के लिए किला गेट पहुंचे थे. यहां एक दिन पहले ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. जिसके तहत 15 मकान समेत कई दुकानों को तोड़ा गया था. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी थी. इसी को लेकर वो लोगों को समझा रहे थे. वो लोगों को कहते सुने गए कि 'मैं सबको संतुष्ट करने के लिए नहीं आया हूं, लेकिन अगर आप लोग मुझसे नाराज हैं, आपको लगता है कि प्रद्युम्न सिंह निकम्मा है और काम नहीं कर रहा है, तो मैं क्षत्रिय बालक हूं, इस्तीफा देकर सरकार से बाहर हो जाऊंगा.'
इसे भी पढ़ें: UP Crime: पहले मारी गोली, फिर एक हाथ काटा और पति के शव को प्रेमी संग मिलकर दफन कर दिया
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने इस तरह का बयान दिया हो, इससे पहले भी वो कई मौकों पर अपने बयानों से सुर्खियां बटोर चुके हैं.