महिला टोलकर्मी से बदतमीजी करना युवक को भारी पड़ गया है, युवक ने रौब झाड़ने की कोशिश की तो महिला टोलकर्मी ने उसे वहीं सबक सिखा दिया. जो वायरल वीडियो आप देख रहे हैं, वो मध्य प्रदेश के राजगढ़ टोल प्लाजा का बताया जा रहा है.
इसे भी देखें :Viral Video: पलटती नाव का Live Video देखिए, डूब गए कई लोग
महिला टोलकर्मियों ने सिखाया सबक
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक को शायद टोल देने के नाम पर दबंगई दिखा रहा था और रौब झाड़ते हुए उसने महिला टोलकर्मी को चांटा मार दिया, फिर क्या था महिला टोलकर्मी ने भी चप्पल से युवक की पिटाई कर दी, इस बीच साथी महिला टोलकर्मी ने भी युवक को पीट दिया. महिला टोलकर्मियों की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है