MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले (Ujjain) में कथित तौर मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट होने से 68 साल के एक शख्स की मौत (Man dies after mobile phone battery explode) हो गई. फोरेंसिक एक्सपर्ट (forensic expert) इसकी जांच कर रहे हैं. मृतक की पहचान दयाराम बरोड़ के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त के साथ कहीं जाने वाला था. जब बरोड़ ने फोन नहीं उठाया तो दोस्त उसके घर गया और उसे मृत हालत में पाया. पुलिस के मुताबिक शव के पास मोबाइल फोन के टुकड़े भी मिले हैं. घर में कोई अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.
फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि वे यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं यह घटना घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन के कारण तो नहीं हुई.