मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में एक छात्र ने दिनदहाड़े अपने टीचर को गोली मार दी. यह पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो लड़के एक शख्स से बातचीत कर रहे हैं. तभी अचानक बाइक पर पीछे बैठा युवक वहां खड़े शख्स के पेट पर गोली चला देता है. इसके बाद वे वहां से फरार हो जाते हैं. आनन-फानन में घायल टीचर को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन फिर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
यह घटना मुरैना के सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जोरा रोड इलाके के मैदा मिल की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास कोचिंग टीचर गिरवर सिंह कुशवाहा क्लास में पढ़ा रहे थे, तभी बाइक पर दो लड़के आए, और उन्हें आवाज दी. टीचर के बाहर आते ही आरोपियों ने कट्टे से गोली मार दी, और वहां से भाग निकले.
पूर्व छात्रों ने मारी गोली
दोनों आरोपियों की पहचान विकास राठौर और विनय राठौर के रूप में हुई है, वे तीन साल पहले इसी कोचिंग में पढ़ते थे. और फीस न देने पर टीचर ने उनको भगा दिया था. गिरवर सिंह अंबाह के रहने वाले हैं, और मुरैना में कोचिंग चलाते हैं. फिलहाल पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.