MP News: मध्यप्रदेश में पुलिस (MP Police) की लापरवाही (Questions on MP Police) का एक और मामला सामने आया है. यहां 9 साल पहले जिस लड़की की हत्या के मामले में उसके भाई और पिता को दोषी ठहरा कर सजा दिलाई गई थी. वो लड़की जिन्दा निकली. लड़की ने वापस आकर बताया कि वो अपने परिजनों से नाराज होकर कहीं चली गई थी. बाद में जब उसे पता चला कि पुलिस (Police,Crime in mp) उसके परिवार को टॉर्चर कर रही है तब वो वापस आई और उसने पूरी बात बताई. फिलहाल लड़की शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी है.
Maharashtra: पानी की टंकी में मिला लापता बच्ची का सड़ा-गला शव, अपहरण का केस दर्ज
दरअसल 13 जून 2013 को कंचन उइके अपने छिंदवाड़ा स्थित आवास से लापता हो गई थी. जब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई तो पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस को उस समय कंचन के आवास के पास से एक कंकाल मिला था जिसके बाद पुलिस ने उसे कंचन का बता कर उसके पिता और भाई पर मामला दर्ज किया था.