MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore, Madhya Pradesh) में एक बड़ी घटना घट गई है. सीहोर जिले के एक गांव में ढाई साल की एक बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिर गई. इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. सूचना पाते ही बचाव व राहत का काम शुरू हो गया है. प्रशासन बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में जुटा है.
ये भी पढ़ें : Operation Blue Star anniversary: ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर परिसर में खालिस्तान समर्थक नारे
जानकारी के मुताबिक यह घटना सीहोर के मुंगावली की है. बच्ची की पहचान सृष्टि कुशवाहा के रूप में हुई है. इस दौरान मौके पर खुदाई के लिए 2 जेसीबी पंहुच चुकी है. साथ ही मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के राहत कर्मी रेस्क्यू में लगे हैं. रेस्क्यू टीम ने गड्डे में ऑक्सीजन भेजी है.
बता दें कि बच्ची 20 फीट की गहराई पर फंसी हुई है और जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं. खुदाई का काम जारी हैं. बोरवेल के गड्ढे के पास बच्ची खेल रही थी. इसी दौरान वो गड्ढे में गिर गई.