भोपाल (Bhopal) में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (Makhanlal Chaturvedi University of Journalism and Communication) कैंपस उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ (Molestation) को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. इस दौरान कैंपस में 2 गुटों के बीच जमकर लात घूसे चले. पूरे मामले में पुलिस ने दोनों गुटों की ओर से FIR दर्ज कर ली है. उधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, नेपाल में 6 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि एक छात्र ने यूनिवर्सिटी की ही छात्रा पर कमेंट करते हुए छेड़छाड़ कर दी. पीड़ित छात्रा के मुताबिक जब उसके साथी छात्र ने छेड़छाड़ करने वाले छात्र को रोका तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद देखते ही देखते बवाल मच गया और दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान छात्राएं बीच बचाव करती नजर आईं. आरोपों के मुताबिक इस दौरान कुछ बाहरी छात्रों ने भी कैंपस में आकर मारपीट की.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: कांग्रेस के 2 विधायकों के पास 'काला धन', 100 करोड़ के बेनामी लेनदेन का पता चला
उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि शुरुआत में दोनों गुटों ने थाने में जाकर समझौता कर लिया था, लेकिन बाद में दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. एक गुट ने लड़की के साथ छेड़छाड़ का तो दूसरे गुट ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है.