इन दिनों लोगों को चलते-फिरते हार्ट अटैक (Heart Attack) आने की ख़बरें आम हो चली हैं और ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जहां राह चलते युवक को हार्ट अटैक आने के बाद लेडी पुलिसकर्मी ने सुझबूझ दिखाकर उसकी जान बचा ली.
दरअसल राह चलते युवक को जब हार्ट अटैक आया, तो ड्यूटी पर मौजूद लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर (Lady Sub-inspecter sonam parasar) ने उसे एक डॉक्टर की तरह CPR यानि कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिएशन दिया और वक्त रहते उसे अस्पताल पहुंचाया. लोग लेडी पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं लेडी एसआई के मुताबिक उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान ये ट्रीटमेंट सीखा था, जिसने एक जान बचा ली.
यहां भी क्लिक करें: Indore News: MP की 'लेडी सिंघम' ने पकड़ा रैगिंग गैंग, स्टूडेंट बनकर ऑपरेशन को दिया अंजाम