MP: मध्य प्रदेश के सीधी (Sidhi) में एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है. यहां जादू-टोने के शक में एक भांजे ने बड़े ही बेदर्दी से अपने ही मामा का सिर कुल्हाड़ी (Axe) से काटा (Beheaded) डाला. सिर्फ यही नहीं वो कटे हुए सिर को हाथों में लेकर करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चला. रास्ते में इस तरह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि आरोपी का कहना है कि उसका मामा जादू-टोना करता था और इसके जरिए उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहा था. आरोपी ने कहा इस बाबत उसने मामा को कई बार समझाया भी, लेकिन वो नहीं माने...जिससे तंग आकर उसने मामा की हत्या कर दी.