नेताजी को अच्छे से नेतागिरी का पाठ पढ़ाती यह हैं मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में तैनात SDM निधि सिंह जो पूर्व विधायक ( Ex MLA) को उन्हीं की भाषा में जबाव दे रही हैं. वायरल वीडियो ( video viral) मध्यप्रदेश के बड़नगर का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यहां के बंगरेड ग्राम में पानी की निकासी नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद SDM जेसीबी लेकर समस्या का समाधान करने पहुंची थीं. तभी पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई वहां पहुंच गए और SDM के काम में हस्तक्षेप करने लगे.
इसे भी देखें: Delhi Metro में हाई वोल्टेज ड्रामा,लड़की ने लड़के को मारी थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में दिख रहा है पहले तो SDM और बीजेपी नेता की बीच कहासुनी होती रही लेकिन जैसे ही नेताजी ने SDM की नौकरी को लेकर टिप्पणी की. SDM निधि सिंह 'सिंघम' स्टाइल में आ गईं और नेता जी को वहीं फटकार लगाते हुए खरी-खोटी सुना दीं.
SDM निधि सिंह ने बीजेपी नेता को फटकारा
SDM ने बीजेपी नेता को फटकार लगाते हुए वहां से दफा होने के लिए कह दिया. और यह भी चुनौती दे दी कि दम है तो नौकरी से निकलवाकर दिखाओ. मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीजेपी नेता को वहां से हटा दिया. SDM निधि सिंह के
इसी लेडी सिंघम स्टाइल को लेकर उनकी सोशल मीडियो पर चर्चा हो रही है. कई लोग उनके वीडियो को शेयर कर उनके सिंघम स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.