MP Wildlife News: कूनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर सामने आई है, जहां मादा चीता ज्वाला से जन्मे 4 शावकों में से एक शावक की मौत हो गई है. हालांकि अभी मौत का कारणों का खुलासा नहीं हुई है. बता दें कि मार्च में मादा चीता सासा की मौत फिर अप्रैल में उदय नाम के चीते की मौत और फिर मादा चीता दक्षा की मौत के बाद आज मादा चीता ज्वाला के शावक की मौत हो गई है.
सवालों में मॉनिटरिंग टीम
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाने ओर उनके कुनबे को बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट के तहत पहले नामीबिया से फिर साउथ अफ्रीका से अलग अलग खेप में कूनो नेशनल पार्क में लाये गए थे. लेकिन कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ने की वजाय घट रहा है. वहीं कूनो प्रशासन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. कूनो नेशनल पार्क में तीन चीतों और एक शावक की मौत के बाद अब कूनो में 24 में से 20 चीते बचे हैं, जिसमे से 17 नर मादा चीते ओर 3 शावक हैं.
यहां भी क्लिक करें: Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट