Indore: इंदौर के एक प्राइवेट कॉलेज के पूर्व छात्र ने मार्कशीट के विवाद (mark sheet dispute) में संस्थान की महिला प्रिंसिपल (pricipal) पर सोमवार को पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसके बाद उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब डॉ. विमुक्ता शर्मा (Dr. Vimukta Sharma) अपने घर के लिए रवाना होने से पहले संस्थान परिसर में लगे पेड़ से पत्ते तोड़ रही थीं.
आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव (Accused Ashutosh Srivastava) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के हवाले से बताया कि उसने बी. फार्मा. की परीक्षा जुलाई 2022 में पास कर ली थी, लेकिन कॉलेज उसे उसकी मार्कशीट नहीं दे रहा था. हालांकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि संस्थान के पास श्रीवास्तव की मार्कशीट अब तक पहुंची ही नहीं है. बता दें मार्कशीट विवाद में श्रीवास्तव ने करीब चार महीने पहले एक प्रोफेसर पर चाकू से हमला किया था.
यह भी पढ़ें: Assam: असम की एक महिला ने पति और सास को मारा! शरीर के टुकड़ों को फ्रिज में रखा