केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की 14 फसलों के लिए MSP मंजूर कर दी है. धान का नया MSP 2300 रुपए होगा. धान के MSP में 170 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि, 'इस फैसले से किसानों के पास MSP से 2 लाख करोड़ रुपए जाएंगे. देश में 2 लाख गोदाम बनाने पर काम चल रहा है. लागता से 50% ज्यादा MSP पर ध्यान दिया गया. खेती में बीज से बाजार तक हर चीज पर ध्यान दिया गया है.
क्या है MSP या मिनिमम सपोर्ट प्राइस?
न्यूनतम समर्थन मूल्य वो गारंटेड मूल्य है जो किसानों को उनकी फसल पर मिलता है. भले ही बाजार में उस फसल की कीमतें कम हो. इसके पीछे तर्क ये है कि बाजार में फसलों की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का किसानों पर असर न पड़े. उन्हें न्यूनतम कीमत मिलती रहे.
सरकार हर फसल सीजन से पहले CACP यानी कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइजेस की सिफारिश पर MSP तय करती है. अगर किसी फसल की बम्पर पैदावार हुई है तो उसकी बाजार में कीमतें कम होती हैं, तब MSP उनके लिए फिक्स एश्योर्ड प्राइज का काम करती है. ये एक तरह से कीमतों में गिरने पर किसानों को बचाने वाली बीमा पॉलिसी की तरह काम करती है.
MSP में 23 फसलें शामिल होती हैं:
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, कांग्रेस वर्कर्स ने किया ये काम...Video