Mukesh Ambani in Dwarka: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन (Anant Radhika Pre-Wedding) सकुशल संपन्न हुआ तो दोनों परिवारों ने भगवान का धन्यवाद करने में देरी नहीं की. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी मां कोकिलाबेन के साथ भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट और मां शैला मर्चेंट भी मौजूद रहीं. सभी ने मिलकर पूरे विधिविधान से भगवान द्वारकाधीश की पूजा अर्चना की.
अनंत-राधिका के लिए मांगी दुआ
इस दौरान दोनों परिवारों ने अनंत और राधिका के शांतिपूर्ण भविष्य की कामना की. दोनों परिवारों की सादगी और भगवान के प्रति उनका अपार स्नेह देखकर लोग सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क के खिलाफ ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल ने किया केस