दिल्ली (delhi) के मुखर्जी नगर (mukharji nagar) इलाके में एक बिल्डिंग (building) में आग लगने की घटना में जांच जारी है. इस इमारत की तीसरी मंजिल पर कोचिंग सेंटर भी मौजूद है. पुलिस के मुताबिक आग में घायल कुल 61 लोगों को इलाज के लिए 3 अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से करीब 50 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. घटना स्थल का जिला क्राइम टीम ने मौके पर मुआयना किया और फोटोग्राफी भी की. घटना के समय विभिन्न कोचिंग सेंटरों के करीब 200-250 छात्र मौके पर मौजूद थे. प्राथमिक जांच में पता चला है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे बिजली के मीटर में आग लगी थी. थाना मुखर्जी नगर में आईपीसी की धारा 336/337/338/120बी/34 के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की जांच की जा रही है.
मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार दोपहर आग लग गई. इस दौरान स्टूडेंट्स रस्सी की मदद से खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाते नजर आए. इस हादसे में 4 छात्र घायल हुए लेकिन सभी को कोचिंग सेंटर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.