Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां विस्तारा विमान (Vistara aircraft engine) के इंजन को एक टो-ट्रक ने टक्कर मार दी, हालांकि गनीमत यह रही कि विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं. ये हादसा हवाई अड्डे (Airport) पर पुश बैक के दौरान हुआ.
हादसा मंगलवार सुबह हुआ. जब मुंबई एयरपोर्ट पर विस्तारा विमान (Vistara Aircraft) के इंजन को एक टो-ट्रक ने टक्कर मार दी, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे, हालांकि, गनीमत यह रही कि विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं.
यहां भी क्लिक करें: Viral Video: कहां बिस्कुट का पैकेट लूटने दौड़े लोग, देखें...Video
विस्तारा की जिस फ्लाइट में ये हादसा हुआस वो मुंबई एयरपोर्ट से कोलकाता एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली थी. न्यूज एजेंसी जानकारी साझा करते हुए बताया कि- 'आज सुबह मुंबई हवाईअड्डे पर पुश बैक के दौरान एक विस्तारा विमान के इंजन को एक टो ट्रक ने टक्कर मार दी. विस्तारा की फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है. विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित (passengers) हैं.'