Mumbai airport: सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टला गया. दरअसल, यहां यात्रियों से भरे Air India की AI-647 विमान को पुशबैक देने वाले एक ट्रैक्टर में आग लग गई. यह ट्राली विमान के बहुत नजदीक थी. यह घटना दोपहर 1 बजे के करीब हुई. जिस समय हादसा हुआ उस वक्त यात्री विमान में मौजूद थे. इस विमान में करीब 85 यात्रियों को जामनगर जाना था. यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
गनीमत यह रही कि आग विमान तक नहीं पहुंची. आग विमान तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: Dharam Sansad Hate Speech: सुप्रीम कोर्ट में हरिद्वार धर्म संसद विवाद का मामला, CJI बोले- सुनवाई करेंगे