Mumbai Airport: मुंबई के एयरपोर्ट पर गुरुवार को बम की खबर (bomb threat) से हड़कंप मच गया. दरअसल छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर एक महिला ने अपने बैग में बम होनी की जानकारी दी. जिसके बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी (Security) तुरंत हरकत में आ गई. उन्होंने तत्काल महिला के लगेज की जांच शुरू की. जिसमें महिला का दावा झूठा निकला. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि महिला मुंबई से कोलकाता (Mumbai to Kolkata) जाने वाली फ्लाइट (flight) में सवार होने वाली थी, और वो अपने साथ निर्धारित वजन से ज्यादा सामान लेकर जा रही थी. इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने उसे अतिरिक्त भुगतान के लिए कहा, लेकिन महिला ने भुगतान करने से इनकार कर दिया. इस पर महिला और प्रबंधन में कहासुनी हो गई.
इसके बाद महिला ने अपने एक बैग में बम होने का दावा किया. जांच में महिला का दावा झूठा निकला. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और 505 (2) के तहत केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जमानत मिल गई.