Navi Mumbai: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक 17 साल के युवक को इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने वाईफाई का पासवर्ड (wifi password) नहीं बताया था. 27 अक्टूबर की रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रविंद्र अटवाल और राज वाल्मीकी (Ravindra Atwal and Raj Valmiki) है. दोनों कामोठे में सफाई कर्मी के रूप में काम करते हैं. मृतक का नाम विशाल मौर्य था. विशाल कामोठे इलाके के सेक्टर-14 में एक बेकरी में काम करता था.
रवींद्र और राज ने पहले विशाल के साथ मारपीट की फिर उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया. हांलाकि विशाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी युवक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी शराब के नशे में थे.
यह भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में लिफ्ट से लगी लड़की को चोट, लुका-छुपी खेल के दौरान मौत