मुंबई (Mumbai) के कुर्ला में सोमवार रात एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर (Building Collapse) गई जिसमें 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीमें पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) शुरू किया. ख़बरों की मानें तो अबतक मलबे से 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. बाकी लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है.
ये भी देखें । West Bengal: सुवेंदु अधिकारी का बड़ा दावा- महाराष्ट्र के बाद झारखंड, राजस्थान और बंगाल में गिरेगी सरकार!
राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने बताया कि मलबे से बाहर निकाले गए घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है. बकौल ठाकरे, बिल्डिंग खाली करने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसे खाली नहीं किया गया. नोटिस देने के बावजूद भी कुछ लोग जर्जर इमारत में ही रह रहे थे. ठाकरे बोले कि मंगलवार सुबह जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा. ठाकरे ने लोगों अपील की है कि जब भी BMC ऐसी किसी बिल्डिंग को खाली करने का नोटिस दे तो लोग उसे तुरंत खाली कर दें ताकि ऐसी घटनाएं ना हों.