Mumbai Man kills live-in-partner: मुंबई(Mumbai) में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. जहां लिव इन में रह रही महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़ों को कुकर में उबाल (boils body parts in cooker) दिया गया. इस हत्याकांड ने दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस की याद दिला दी है.
पुलिस के मुताबिक, मामला मुंबई के मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी (Geeta Akash Deep building) का है, जहां अपने एक दोस्त के साथ लिव-इन रिलेशनशिप लिव इन में रह रही एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं हत्यारे ने सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़ों को कुकर में उबाल दिया. पुलिस ने मौके से महिला के शव के कई टुकड़े बरामद किए है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है और बाद में उसके शव के कई टुकड़े किए गए.
यहां भी क्लिक करें: Delhi News: दिल्ली के जामिया नगर में कैसे हुई भाई-बहन की मौत? AIIMS के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा कि मृतका की पहचान 32 साल की सरस्वती वैद्य (Saraswati Vaidya) के रूप में हुई है. वह अपने 56 साल के दोस्त मनोज साहनी (Manoj Sahani) के साथ किराए के एक फ्लैट में पिछले तीन साल से रह रही थी. फ्लैट से दुर्गंध आने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सोसाइटी की सातवीं मंजिला से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को कई टुकड़ों में काटा गया. बदबू ना फैले, इसलिए आरोपी ने शव के टुकड़ों को कुकर में उबाल दिया. हालांकि बावजूद इसके पड़ोसी अजीब से दुर्गंध से परेशान हो गए तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक है कि महिला के पार्टनर ने उसकी निर्मम हत्या की है. शव को धारदार हत्यार से काटा गया.