Mumbai: मुंबई की एक हाउसिंग सोसाइटी में एक बेहद दर्दनाक हादसा सुनने को मिला है. मुंबई में एक लिफ्ट (lift) के सिर से टकराने से एक 16 साल की लड़की की मौत हो गई. घटना 28 अक्टूबर 2022 की है, जब पीड़िता मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी (housing society) में अपने दोस्तों के साथ लुका-छुपी खेल रही थी.
रेशमा खारवी नाम की लड़की शाफ्ट में अपने दोस्तों की तलाश करने के लिए लिफ्ट के दरवाजे में खिड़की की तरह अपना सिर रखा. परिवार के अनुसार उसी समय लिफ्ट नीचे उतर गई और रेशमा के सिर में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़िता साठे नगर की रहने वाली थी, लेकिन दीवाली पर अपनी दादी से मिलने गई थी, तभी यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें: Morbi Bridge Collapse: ओरेवा ग्रुप या गुजरात सरकार, 140 मौतों का जिम्मेदार कौन?
इस घटना के बाद रेशमा के रिश्तेदारों ने FIR दर्ज कराई है. खबर है कि मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार कर लिया है. रेशमा के पिता ने कहा कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए लिफ्ट की खिड़की को कांच से ढंकना चाहिए था.