एयर इंडिया के A320neo विमान में दर्जनों यात्रियों की जान उस वक्त हवा में फंस गई. जब तकनीकी खराबी (Technical Fault) के कारण हवा में प्लेन का एक इंजन बंद हो गया. आनन फानन में विमान की मुंबई हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing at Mumbai Airport) करानी पड़ी. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं. खबरों के मुताबिक विमानन नियामक यानी कि डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है. एयर इंडिया के A320neo विमानों में सीएफएम के लीप इंजन (Leap Engine) लगे होते हैं.
27 मिनट बाद हवाईअड्डे पर वापसी
A320neo विमान ने गुरुवार सुबह 9.43 बजे मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ ही देर बाद पायलट को इंजन के बारे में एक चेतावनी मिली. इसके बाद अचानक इंजन हवा में ही बंद हो गया और पायलट ने उड़ान के ठीक 27 मिनट बाद सुबह 10:10 बजे विमान को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर उतर दिया. यह फ्लाइट बेंगलुरु (Bangalore Flight) जा रही थी. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान बदलने के बाद यात्रियों को बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया.