मुंबई के पास भयंदर में एक झुग्गी-बस्ती में बुधवार तड़के आग लग गई जिससे कुछ लोग झुलस गए. एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि भयंदर ईस्ट में आजाद नगर झुग्गी-बस्ती में तड़के आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 20 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई भी खबर नहीं मिली है.
चश्मदीदों ने बताया कि भयंदर ईस्ट में झुग्गी-बस्ती से आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दिया जिससे वे काफी डर गए. 20 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत में लगी हैं. वहीं लोगों के सामान को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में कई झुग्गी जलकर खाक हो गईं.
वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि ये आग कैसे लगी? भयंदर ईस्ट में झुग्गी-बस्ती में रहने वाले लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके आवास की उचित व्यवस्था की जाए.
Delhi: एक नाइजीरियाई नागरिक समेत दिल्ली में दो लोगों की मौत, आखिर कैसे आग में झुलसे दोनों?