मुंबई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच में लूट की खौफनाक तस्वीरे CCTV में कैद हुई है...जिसमें लुटेरे न सिर्फ लूट को अंजाम देते दिख रहे हैं बल्कि एक कर्मचारी को सरेआम गोली मारते भी दिखाई दे हैं...आप भी देखिए..
मामला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दहिसर ब्रांच का है. यहां बुधवार दोपहर को दो नकाबपोश लुटेरे बैंक में घुसे...एक कर्मचारी संदेश गोमारे ने जब उन्हें रोका तो बदमाशों ने सीधे उनके सीने में रिवाल्वर की गोली उतार दी...खून लथपथ गोमारे को देख दूसरे कर्मचारी भी दहशत में आ गए.
इसके बाद बदमाश बड़े आराम से बैंक से करीब 2.50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. उधर हमले में घायल गोमारे की अस्पताल में मौत हो गई. अब पुलिस CCTV के आधार पर इन दोनों बदमाशों को तलाश रही है. इसके लिए पुलिस ने आठ टीमें बनाई हैं.