देशभर में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है. इस बीच मुंबई के मुस्लिम धर्मगुरुओं (Muslim religious leaders) ने बड़ा फैसला लिया है. बुधवार देर रात दक्षिण मुंबई के मोहम्मद अली रोड, मदनपुरा, नागपाड़ा समेत 26 मस्जिदों के धर्मगुरुओं ने एक बैठक की और इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि सुबह की अजान (Azaan) बिना लाउडस्पीकर के होगी.
इसके साथ ही इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सभी मस्जिदों में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का पालन किया जाएगा. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगी. इसका पालन करते हुए मुंबई की मशहूर मिनारा मस्जिद में सुबह की अजान बिना लाउडस्पीकर के दी गई.
यह भी पढ़ें: Loudspeaker Row: राज ठाकरे की चेतावनी, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटे तो...
MNS कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह मुंबई के चारकोप इलाके में एक मस्जिद के पास लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाई. MNS चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने एक दिन पहले ही लाउडस्पीकर में अजान देने के विरोध में धार्मिक भजन बजाने का आह्वान किया था.
दरअसल राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 4 मई से मस्जिदों के बाहर अजान हुई तो वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. लाउडस्पीकर विवाद के बीच लगातार MNS कार्यकर्ताओं की धरपकड़ और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.