मुंबई में नगर निगम के एक अस्पताल में अपनी नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह एक सफाई कर्मचारी ने नवजात शिशु को नगर निगम संचालित सायन अस्पताल के शौचालय में कूड़ेदान में पाया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अधिकारी ने कहा, ‘"आसपास के सीसीटीवी फुटेज में महिला शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दे रही है... उसे धारावी से पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार किया."
बताया गया कि महिला ने बिना शादी के मां बनने की बात छिपाने के लिए यह कदम उठाया.
कमेटी ने गे-सेक्स और एडल्टरी को अपराध मानने की सिफारिश की, PM मोदी ने जताई असहमति